मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा मे शौच को निकली किशोरी को बाइक सवार दो युवक अगवा कर ले गए। पीड़ित ने मेजा कोतवाली मे नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मेजा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर अगली कार्रवाई मे जुट गई है।
मेजा थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर बताया कि 13 दिसंबर को रात करीब नौ बजे उसकी पुत्री 16 वर्षीय किशोरी शौच के लिए निकली थी कि पहले से घात लगाए बैठे रिश्ते के ही दो बाइक सवार युवक अगवा कर ले गए। किशोरी को अगवा करते हुए गांव के एक व्यक्ति ने देख लिया और किशोरी के घर जानकारी दी तो परिजन रिश्तेदारी पंहुच युवकों के घर मामले की जानकारी दी। उक्त लोगों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी बेटी आ जाएगी लेकिन अब तक किशोरी का कुछ पता नही चला। जिससे परेशान पीड़ित ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मेजा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल मे जुट गई है।
वहीं एक माह पहले ही इसी गांव के पड़ोसी गांव की एक नाबालिग किशोरी मेजाखास एक स्कूल मे पढ़ने गई थी। लेकिन छुट्टी के बाद देर तक घर नही पंहुची तो परिजन हताश होकर संभावित स्थानों पर काफी खोजबीन की। पीड़ित ने नामजद तहरीर देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई थी लेकिन एक माह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी उक्त किशोरी का कुछ पता नही चला।