बगल मंदिर मे कीर्तन भजन मे परेशानी
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजारोड बाजार के सिरसा मार्ग पर देशी शराब, ठंडी बीयर की दुकान व देशी शराब की दुकान पर शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। ठेके से शराब लेने के बाद वहीं पीकर उनके द्वारा हो हल्ला से अगल बगल के रहायशी लोगों को परेशानी होती है। यही नही सामने मंदिर पर दुसरे दिन सुंदरकांड का पाठ होता है तो भक्तों को भी परेशानी होती है। बगल के मनोज कुमार केशरी ने बताया कि शराब की तीनों दुकानों पर पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है और वहीं खरीदकर वहीं पीते हैं जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। दो दिन पहले सामने मंदिर मे सुंदरकांड पाठ हो रहा था और सामने शराब की दुकान पर ही दर्जनों की तादाद में पीने वालों का जमावड़ा लगा था और उनके हो हल्ला से सुंदरकांड पाठ मे पुजारियों को दिक्कत हो रही थी तो पूजा पाठ बंद कर दिया गया। मनोज कुमार का कहना है कि शराब लेने वाले यहां से लेकर अन्यत्र कहीं जाएं यहां के स्थानीय लोगों को दिक्कत होती है।