मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। रविवार को मेजा के चौकी गांव से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश पूजन के बाद भाजपा नेता योगेश शुक्ल की टोंस नदी की परिक्रमा शुरू हो गई। बता दें कि भाजपा नेता योगेश शुक्ला ने टोंस नदी की परिक्रमा कर नदी के किनारे बसे लोगों को नदी की महत्ता के प्रति जागरूक करने का बीणा उठाया है।
वैदिक मंत्रोच्चार के बाद योगेश शुक्ल ने शुरू की टोंस नदी की परिक्रमा
रविवार, दिसंबर 11, 2022
0