मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। बुधवार को एडीएम सप्लाई जे पी सिंह ने तहसील मेजा में पहुंचकर हर पटल के कार्यों का निरीक्षण कर पटल के लिपिक व आर के व ए आर के को पत्रावलियों के रखरखाव पर नाराजगी जाहिर कर निर्देश देते हुये कहा की क्रमवार पत्रावलियों का सही से रखरखाव करने हेतु सख्त आदेश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम मेजा विनोद कुमार पाण्डेय ने भी निर्देश दिया कि शीघ्र ही आदेशों का पालन करने को कहा। तहसीलदार मेजा विशाल शर्मा को कहा कि तहसील के कार्यालय में पत्रावलियों को सुरक्षित ढंग से क्रमबद्ध तरीके से रखरखाव कराएं। शीघ्र ही हम पुनः निरीक्षण करेंगे। यदि सही ढंग से कार्य नही रहेगा तो कार्यवाही करने हेतु उपजिलाधिकारी द्वारा रिपोर्ट लेकर कार्यवाही की जायेगी।