Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

श्री सतचण्डी महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ 13 जनवरी से

SV News

मांडारोड, प्रयागराज (अनिल यादव)। मांडा के आंधी स्थित माता बराही के धाम मे श्री सतचण्डी महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। श्री सतचण्डी महायज्ञ संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज यज्ञ अधिष्ठाता श्री धाम वृन्दावन एवं प्रयागराज जी रहेंगे। बता दें कि आंधी गरेथा के पास स्थित सुन्दरी राजराजेश्वरी अखिल कोटि ब्रह्माण्ड नायिका श्री बाराही माँ की कृपा करुणा से बाराही माता मन्दिर, गरेथा आंधी, दिघिया, मेजा, माण्डा, प्रयागराज में स्थित यज्ञ मण्डप में श्री सतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समस्त भक्तगण सादर आमंत्रित हैं। ग्रामवासियों ने लोगों से तन, मन, धन का सहयोग देकर यज्ञ को पूर्ण करने की अपील की है। कार्यक्रम में कलश शोभा यात्रा मण्डप प्रवेश पंचांग पूजन शुक्रवार 13 जनवरी को, वेदी पूजन यज्ञ पुरुष आवाहन शनिवार 14 जनवरी को, अग्नि प्राकट्य हवन प्रारम्भ
सोमवार 16 जनवरी को, पूर्णाहुति शुक्रवार 20 जनवरी को, भण्डारा व प्रसाद वितरण शनिवार 21 जनवरी को, कार्यक्रम मे आयोजक बाराही माता दिघिया, गरेथा आधी, मोनाई, चौकठा, नरवर, बभनी, बरहा, चलगा, ऊँचडीह, रामचन्द्रपुरा, नेवढ़िया, औंता, मोनाई, सोनाई, अछोला, सिंगारो, शुक्लपुर, उरुवा ब्लाक, मेजा, माण्डा रोड एवं समस्त ग्रामवासी हैं। समस्त भक्तगण यज्ञ मण्डप की 108 परिक्रमा कर मनोवांक्षित फल की प्राप्ति करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad