मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सेंट पीटर्स स्कूल सिरसा में 74वाँ गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। गणतंत्र दिवस के मौक़े पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्याक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने देश भक्ति गीत गाये, देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया एवं अपने भाषण के द्वारा बाक़ी के बच्चों को संविधान के बारे में बतलाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी खेड़ा सोनी ने अपने चंद शब्दों में बच्चों को देश के संविधान व संविधान के रचयिता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के बारे में जानकारी देते हुए देश के लिए संविधान क्यों ज़रूरी है उसपर भी चर्चा किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नव्या केशरी, समृद्धि केशरी, एंजल केशरी, विशाखा केशरी, अन्वय व अन्वेषी सहित आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया।