Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भाजपा नेता ने पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु टौंस नदी के घाटों को किया चिन्हित।

 


मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी/राजेश गौड़)

 भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ला ने टोंस नदी परिक्रमा की यात्रा 11 दिसंबर को क्षेत्र के चौकी गांव से शुरू किया था।

भाजपा नेता के टोंस परिक्रमा यात्रा का उद्देश्य रहा कि नदी के किनारे रहने वाले लोग नदी की महत्वा को समझें तथा गंगा की तरह लोग टोंस टोंस को न दूषित करने पाए और उसकी महत्वा को जाने। इसी उद्देश्य के नजरिए से उन्होंने टोंस  यात्रा का शुरू किया था।

Svnews

टोंस परिक्रमा यात्रा के दौरान भाजपा नेता ने टोंस नदी के किनारे बसे एक दर्जन स्थानों को पर्यटन स्थल के नजरिए से चिन्हित किया है। उनका उद्देश्य है कि पर्यटन को बढ़ावा देने तथा टोंस नदी को जीवंत रखने का इससे बेहतर सुनहरा मौका और नहीं हो सकता, अगर इन स्थानों को सरकार द्वारा पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा मिलता है तो नदी का गौरव भी बढ़ेगा और नदी के किनारे बसे गांवो को विकास की गति मिलेगी। इसी उद्देश्य से उन्होंने क्षेत्र के मदरहा घाट,गौरा पाल पट्टी,बेलन नदी जहां दो नदियों का संगम है जैसे आदि स्थानों को चिन्हित किया है। उन्होंने कहा कि आखरी सांस तक टोंस से रिश्ता बना रहेगा नदी के किनारे निवास करने वाले लोगों को उन्होंने संकल्प दिलाया कि नदी के घाट पर शौचक्रिया नहीं करेंगे तथा पवित्र रखने में मदद करेंगे।

इस दौरान हरिकांत पांडे, हरिमोहन पांडे, विष्णु ने प्रताप सिंह, राकेश शुक्ला, अमीन प्रधान, प्रतिनिधि विनय शुक्ला सहित आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad