प्रयागराज (राजेश सिंह)। एआरटीओ भूपेश कुमार गुप्ता मंगलवार भोर में अपनी टीम के साथ ओवरलोड वाहनों की चेकिंग के लिए नए यमुना पुल पर पहुंचे थे। पुल पर एक ट्रक को रोका गया था। एआरटीओ भूपेश अपनी गाड़ी से उतरकर पैदल ट्रक की ओर जा रहे थे तभी नैनी की तरफ से गलत दिशा में आई कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
कीडगंज थाना प्रभारी राममूर्ति यादव ने बताया कि कार की टक्कर से गंभीर घायल भूपेश कुमार गुप्ता को रामबाग स्थित जीवन ज्योति हास्पिटल लाया गया जहां उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया है। टक्कर मारकर भागी कार की तलाश की जा रही है। बैरहना और दूसरी जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है जिससे कार का नंबर मिल जाए।
गलत दिशा से आकर हिट एंड रन की वजह से इसे साजिश भी माना जा रहा है। साजिश के पीछे खनन माफिया तो नहीं। यह सब पुलिस की जांच में सामने आएगा। हालत गंभीर होने पर उन्हें मेदांता रिफर किया गया है।