मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। रास्ते में ही प्रसव पीड़िता की हालत खराब होने पर एंबुलेंस कर्मचारियों ने सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
मांडा के सोनबरसा गाँव निवासी पवन की पत्नी पुष्पा देवी को प्रसव हेतु एंबुलेंस 102 के ईएमटी सुशील कुमार व चालक शमशेर अली मंगलवार दोपहर मांडा सीएचसी ला रहे थे । रास्ते में देवकुंडनाथ मंदिर के समीप महिला की हालत खराब होने पर एंबुलेंस कर्मचारियों ने रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।