लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक कालेज मांडा में दमकल कर्मियों ने दिया प्रशिक्षण
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। लाल बहादुर शास्त्री पालिटेक्निक कालेज मांडा के छात्र छात्राओं को दमकल कर्मियों ने आग से बचाव व सुरक्षा के उपाय बताये ।
मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री पालिटेक्निक कालेज मांडा के परिसर में फायर स्टेशन मेजा की टीम द्वारा आग से सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई । आपातकाल की स्थिति में आग से बचाव करने का माकड्रिल भी कराया गया । माकड्रिल व सुरक्षा प्रशिक्षण फायर स्टेशन मेजा के प्रभारी सियाशरण सिंह, गंगाराम और सुनील पाण्डेय ने दी । संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ अरुण कुमार सिंह ने दमकल अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार चौधरी, रजनीश उपाध्याय, भार्गव प्रकाश मौर्य, पवन केशरी , अजीत कुमार राय, सुनील पाण्डेय , रविशंकर केसरवानी, दिनेश कुमार आदि के साथ तमाम छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।