पीएम आवास योजना आवंटन में धांधली को लेकर भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। तहसील परिसर कोरांव में दिन बुधवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के युवा जिलाध्यक्ष अरुण चौबे उर्फ पिंटू जिला पंचायत सदस्य प्रयागराज के नेतृत्व में तहसील कोरांव अंतर्गत के विभिन्न ब्लाको में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही दलाली और विशेष तौर पर सामान्य वर्ग के पात्र लोगो को आवास आवंटन में हो रहे भेदभाव के शिकार को लेकर उपजिलाधिकारी कोरांव शुभम यादव को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता एवम स्थानीय किसान उपस्थित रहे।किसान नेता ने उपस्थित लोगो संबोधित करते हुए आरोप लगाया की किसी भी ग्राम सभा में बिना किसी खुली बैठक के ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं को मनमानी पूर्ण ढंग संचालित किया जा रहा है ग्राम सभाओं में पंचायत सचिवों और प्रधानों की मिलभगत एवम पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर पात्रों को जिसमे विशेष तौर पर सामान्य वर्ग के लोगो को अपात्र किया जा रहा है आमजन में व्याप्त चर्चाओं पर गौर करे तो पंचायत सचिवों द्वारा अपने कारखासो से पात्रों के नामो पर फर्जी ढंग से शिकायत डलवा कर अपात्र करने का खेल कर रहे है इसी प्रकार के अन्य कार्य है जो की निंदनीय है यदि ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही प्रशासन द्वारा नही किया जाता है किसान संगठन आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी।मौके पर उपस्थित किसान नेता राजू चौबे जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानु प्रयागराज ने ब्लाक कर्मियों के कार्यों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रशासन को एक सप्ताह की मोहलत देते हुए कहा की यदि ब्लाक से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों एवम कर्मचारियों को चिन्हित करते हुए हटाने कार्य नहीं किया गया तो एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से चर्चित किसान नेता राजेश पांडे मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्र पयासी देवराज मिश्रा हारुन अंसारी अजीत तिवारी पप्पू शुक्ला कामता यादव पूर्व प्रधान मंगला कोल रविंद्र जैसल प्रधान नीरज सिंह दिनेश पटेल ब्लाक अध्यक्ष कमलेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।