डाक्टर चंद्र मोहन सिंह ने कहा-नर सेवा ही नारायण सेवा है
मेजा, प्रयागराज (केएन शुक्ला उर्फ घंटी)। गरीबों को अन्न वस्त्र देकर पुण्य लाभ कमाया जा सकता है। यह बात पुलिस अफसर योगेश्वर राम मिश्र ने देवहटा गांव के आयोजित कंबल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि वह रिटायर्ड होने के बाद गरीबों की सेवा में हांथ बटाएंगें। ठंड के समय में गरीबों को कंबल का वितरण कर देवहटा गांव के पूर्व प्रधान उमेश चन्द्र मिश्र ने पुनीत कार्य किया है। इनके इस अच्छे कार्यो से सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
उक्त अवसर पर उपस्थित सूरज वार्ता अखबार के प्रबंध संपादक डाक्टर चंद्र मोहन सिंह ने कहा कि मानवता से बढ़कर कोई सेवा नहीं। नर सेवा ही वास्तव में नारायण सेवा के समान है।
कार्यक्रम में अव्यक्त राम मिश्र, अखिलेश्वर राम मिश्र, चन्द्र मोहन सिंह, अंशू मिश्र, जय बहादुर मिश्र, गूड्डू मिश्र, मोहन दास मि प्रधान लाल बहादुर आदिवासी, सुनील कुमार मिश्र, पूर्व प्रधान मदरा मुकुन्दपुर उपेन्द्र राम मिश्र, कंचन मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।