मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेजारोड रेलवे स्टेशन पर चेकिंग किया।
बता दें कि बुधवार को कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने पुलिस टीम के साथ मेजारोड रेलवे स्टेशन व आसपास पैदल गश्त किया। इस दौरान कोतवाल ने संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की। वहीं रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों से भी पुछताछ किया और रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई। कोतवाल ने बताया कि शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चेकिंग अभियान चलाया गया। लोगों को जागरूक किया गया।