चौराहों, सार्वजनिक स्थलों व होटलों में चलाया चेकिंग अभियान
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर मेजा पुलिस अलर्ट रही। मेजारोड चौराहे पर बस अड्डा और सार्वजनिक जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। मेजा पुलिस ने होटलों को भी खंगाला, रजिस्टर चेक किए। गणतंत्र दिवस के पूर्व सुरक्षा के दृष्टिगत अलर्ट जारी किया गया है।
एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र व कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र नेतृत्व में चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने चप्पे-चप्पे की तलाशी लेते हुए सभी को सजग रहने को भी कहा। मेजारोड बाजार के पटेल चौराहे से कोरांव रोड चौराहे तक पैदल गश्त किया। चौकी प्रभारी रामभवन वर्मा ने कहा कि 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों, देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों तथा होटलों की चेकिंग की गई।