प्रयागराज (राजेश सिंह)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदाबाद की आशा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आशा वेलफेयर एसोसिएशन के बैनरतले सीएमओ आफिस पहुंची आशा कार्यकर्ताओं ने सैदाबाद सीएचसी पर तैनात काउंसलर प्रेम कुमार की शिकायत की। जिलाध्यक्ष सुनीता पांडेय ने कहा, कि प्रेम कुमार किशोरियों को ट्रेनिंग देने के नाम पर शाम को अपने आवास पर बुलाते हैं। उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। आशाओं को भी भद्दी-भद्दी गालियां दी जाती हैं। किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड मांगने पर आशाओं के साथ बतमीजी की जाती है। सुनीता पांडेय ने आरोप लगाया कि शराब पीकर आशा कार्यकर्ताओं को धमकी दी जाती है।
सुनीता पांडेय ने कहा कि इसकी शिकायत महिला आयोग, स्वास्थ्य मंत्री से भी की जा चुकी है। इसके लिए जांच कमेटी भी गठित की गई। 13 जनवरी को जांच कमेटी ने जांच भी की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि काउंसलर द्वारा छेड़खानी की शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की जा चुकी है। किशोरियों के लिए जो सेनेटरी पैड आता है वह काउंसलर द्वारा बाजार में बेच दिया जाता है। अलग अलग नंबरों से काॅल करके आशा कार्यकर्ताओं को गंदी गंदी गालियां दी जाती है।
गलत लगाया जा रहा है आरोप : काउंसलर
इस संबंध में काउंसलर प्रेम कुमार ने कहा कि मेरे ऊपर कुछ आशा गलत आरोप लगाया जा रहा है। किशोरियों को ट्रेनिंग देने की प्रक्रिया हमारी नाैकरी का हिस्सा है। कुछ आशा व अन्य लोग हमें फंसाने के लिए यह शिकायत कर रही हैं।