मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
बीती रात एक धान व्यापारी से डेढ़ लाख की लूट का मामला सामने आया है।पीड़ित व्यापारी ने मामले की सूचना मेजा पुलिस को दे दी है।पुलिस जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के भईया निवासी राजकुमार मिश्र पुत्र दशरथ मिश्र धान का व्यापार करते हैं।वह 1जनवरी 2023 को रात्रि 10बजे हाटा से व्यापार कर पैसा लेकर अपने घर जा रहा था कि रास्ते में हउली कोलान बस्ती के समीप पथरा-भइयां मार्ग पर कोलान बस्ती के कथित बदमाशों ने बीच रास्ते में मोटर साइकिल खड़ी करके राजकुमार की अल्टो कार रुकवा कर गाड़ी से बाहर खींच लिए तथा रुमाल से प्रार्थी का गला कसकर मारने-पीटने लगे। एवं उसका काले रंग की बैग जिसमें 1लाख 50हजार रुपए व धान ब्यापार से संबंधित लेखा-जोखा की डायरी थी लूट लिया। पीड़ित के साथ ही गाड़ी पर बैठे गांव के ही दिनेश आदिवासी भी थे।जो कि राजकुमार को घिरते देख अपनी जान बचाकर भाग लिए। पीड़ित ने मामले की सूचना मोबाइल से संबंधित पुलिस विभाग एवं अपने परिजनों को दी । मौके पर चौकी प्रभारी कोहड़ार,मेजा एस ओ ज्ञानेश्वर मिश्र और क्षेत्राधिकारी मेजा विमल किशोर मिश्र पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।पुलिस ने कथित आरोपियों के घर दबिश दी तो वह सभी घर से भाग गए थे।बताया जाता है कि कथित सभी बदमाश पास के ही एक व्यक्ति के घर पर गए थे।पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछ तांछ की। सीओ मेजा ने चौकी प्रभारी को कथित बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।सोमवार को चौकी प्रभारी कोहड़ार ने कथित बदमाशों को मेजा थाने ले आए और पीड़ित को भी बुला लिया।बदमाशों ने लूट की घटना को इनकार कर दिया।पीड़ित ने बदमशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर लूटी गई रकम की रिकवरी किए जाने की मांग की है।बताया जाता है कि आए दिन उस जगह छिनैती होती रहती है।फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जुट गई है।