Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यमुनापार: लड़की से बात करने के झगड़े में छात्र को बम मारकर किया घायल

SV News

कालेज में बातचीत करते देख चिढ़ते थे हमलावर

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में एक छात्र पर उसके ही सहपाठियों ने बम से हमला कर दिया। बम फटने से छात्र को उसके छर्रे लगे हैं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया गया कि हमलावर युवक छात्र से इस बात से चिढ़ते थे कि वह कालेज में किसी लड़की से बात करते थे और उन्हें यह पसंद नहीं था। बम धमाके से इलाके में सनसनी का भी माहौल है। हालांकि, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नैनी क्षेत्र की है। यहां एक निजी संस्थान में पढ़ने वाले छात्र का वहां की छात्रा से बात करना महंगा पड़ गया। सोमवार की शाम उसके सहपाठियों ने कटान मिल के समीप उसके साथ मारपीट की, जब वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा तो उस पर बम फेंक दिया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। बम की आवाज से वहां सनसनी फैल गई। 
बताया गया कि नैनी थाना क्षेत्र के चक भाटाई मोहल्ला निवासी आदर्श गुप्ता पुत्र अनमुख गुप्ता एक निजी संस्थान में स्नातक की पढ़ाई करता है। उसी क्लास की एक छात्रा से वह अक्सर बातचीत करता था, जिसे लेकर अन्य छात्र उससे ईर्ष्या करते थे। साथ ही उसे कई बार बातचीत करने से मना भी किए थे, लेकिन वह बात करना बंद नहीं किया। 
सोमवार की शाम करीब 4:15 बजे संस्थान से पढ़ाई कर छूटने के बाद आदर्श जब कॉटन मिल से अपने घर की तरफ मुड़ने लगा, उसी दौरान कुछ लोगों ने उसे घेर कर पकड़ लिया। वह किसी तरह वहां से भागने का प्रयास किया, तो उस पर बम फेंक दिया। बम का छर्रा लगने से वह घायल हो गया। 
धमाके की आवाज सुनकर वहां खलबली मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस घायल छात्र की निशानदेही पर मौके से चार लोगों को उठाकर थाने ले गई। उनसे पूछताछ की जा रही है। मौके पर दो बाइक भी बरामद की गई है। 
इंस्पेक्टर बृजेश सिंह का कहना है की पीड़ित छात्र किसी छात्रा से बात करता था, जिसको लेकर विवाद हुआ है। अभी पूछताछ चल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad