प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना पुरामुफ्ती पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से जीत हार की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे छः लोगों को गिरफ्तार किया।
बता दें कि शुक्रवार को थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे दरोगा विपिन कुमार वर्मा व सुशील कुमार ने पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सार्वजनिक स्थान बालाजी हास्पिटल के पीछे महुआ की बाग थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती पर ताश के पत्तों के साथ हार-जीत की बाजी लगाकर जुंआ खेल रहे छः लोगों शेर अली पुत्र अबुल हसन निवासी मादपुर मनौरी थाना पूरामुफ्ती, जिया लाल पुत्र छेदी लाल निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती, महेश कुमार पुत्र रामअवतार, लवकुश पुत्र देशराज, दिनेश कुमार पुत्र राम सेवक, शिव शंकर पुत्र दशरथ लाल निवासीगण गोहमलवा थाना पूरामुफ्ती को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए जुआरियों के कब्जे से 52 ताश पत्तों व माल फड़ 1140 रूपये एंव जामा तलाशी 880 रूपये बरामद किये गये। गिरफ्तारी के आधार पर जुआं अधिनियम पंजीकृत किया गया और नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।