मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
प्रो0राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय से संबद्ध मेजा स्थित आर बी एस महाविद्यालय में चल रही विषम सेमेस्टर की परीक्षा नकल विहीन संपन्न हो रही है।संस्था के प्राचार्य राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा कराना पहली प्राथमिकता है।उन्होंने कहा परीक्षा सी सी टी वी कैमरे की निगरानी में हो रही है।उन्होंने कहा कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा और शुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न कराना ही कालेज का उद्देश्य है,जिसमें शिक्षक और विद्यालय प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक का धर्म है कि वह विद्यार्थियों में गुणवत्तायुक्त ज्ञान के साथ-साथ उत्तम व नैतिक आचरण विकसित करें। इस दृष्टि से शिक्षा और परीक्षा की गरिमा छात्र और शिक्षक के हाथ में हैं।श्री मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को हुई प्रथम व द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 219 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी।एक सवाल के जवाब में प्राचार्य ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा होने से छात्र शिक्षा का महत्व समझेंगे और पढ़ाई पर ध्यान देंगे।उन्होंने कहा कि कुल 27 कमरों में 56 शिक्षकों द्वारा परीक्षा संपन्न हो रही है।6 शिक्षक उड़का दल और स्वयं प्रवेक्षक राजीव रत्न श्रीवास्तव परीक्षा कक्षों का निरीक्षण कर रहे हैं।पर्यवेक्षक ने कहा कि किसी भी परीक्षा कक्ष में छात्र को नकल करते पाया गया तो छात्र के साथ कक्ष निरीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।