Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : लापता टैंकर चालक का तालाब में मिला शव, मचा हड़कंप

SV News

हत्या की आशंका से तीन लोगों से की जा रही पूछताछ

प्रयागराज (राजेश सिंह)। नवाबगंज मे घर से निकलने के बाद मंगलवार शाम से लापता टैंकर चालक 40 वर्षीय पंकज पटेल की बुधवार को तालाब में लाश मिली। पुलिस ने जाल डलवाकर शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा ताकि पता चले कि मौत की असल वजह क्या है? घरवालों ने कत्ल की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जबकि एक संदिग्ध महिला फरार हो गई।
राजापुर पथरियापुर गांव निवासी पन्नालाल पटेल का पुत्र पंकज टैंकर चलाकर पत्नी और तीन बच्चों के साथ गुजारा करता था। वह मंगलवार को घर पर था लेकिन शाम को किसी का फोन आने पर बात करते हुए निकल गया। देर शाम पत्नी ज्योति ने फोन किया लेकिन काल रिसीव नहीं हुई। फिर पंकज रात में लौटा नहीं। सुबह गांव वालों ने घर से कुछ दूर बगीचे में पंकज की लुंगी और कमीज पड़ी देखी। 
परिवार के लोगों ने आसपास खोजबीन के बाद नवाबगंज पुलिस को खबर दी। पुलिस ने बगीचे के निकट स्थित तालाब में जाल डलवाकर तलाश कराई। करीब तीन घंटे बाद जाल में पंकज का शव फंसा। उसके शरीर पर केवल अंडरवियर और बनियान थी।
पुलिस ने शव का मुआयना किया लेकिन कोई जाहिरा चोट नहीं दिखी। परिवार वालों ने हत्या के बाद शव को तालाब में फेंकने का आरोप लगाते हुए अवैध शराब बनाकर बेचने वाली महिला समेत तीन-चार लोगों पर शक जताया। 
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की लेकिन महिला गायब है। पंकज का मोबाइल और चप्पल भी नदारद है। अब यह कत्ल की घटना है या कुछ और, हत्या किसने और क्यों की, यह जांच में पता चलेगा। मौके पर एसीपी सोरांव चिराग जैन ने भी आकर जानकारी ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad