वाहन चेकिंग के दौरान मारी टक्कर, उछलकर दूर गिरे, हेड इंजरी से कोमा में
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में मंगलवार सुबह बड़ी घटना हुई है। यहां नैनी यमुना ब्रिज पर वाहनों की चेकिंग कर रहे एआरटीओ (प्रवर्तन) भूपेश कुमार गुप्ता को रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार अल्टो कार रौंदते हुए निकल गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वह उछलकर दूर जा गिरे। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी होते ही डीएम, आरटीओ सहित तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से कार की पहचान कर ड्राइवर राजू को गिरफ्तार कर लिया है। किसी गोपनीय जगह पर पूछताछ कर रही है।
वहीं एआरटीओ की हालत गंभीर है। सिर पर चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए पहले जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी तबीयत में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला। बाद में एआरटीओ को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
मुख्य सचिव ने एआरटीओ का जाना हाल
एआरटीओ को दोपहर बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया। मेदांता लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि सीवियर ब्रेन इंजरी के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया हैं। सीनियर सर्जन डॉ. रविशंकर की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उनकी सर्जरी भी हुई हैं। मुख्य सचिव ने भी उनके इलाज के बारे में जानकारी ली है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कार चालक करछना का रहने वाला है। लेटे हनुमान जी के दर्शन करने के बाद वापस करछना लौट रहा था। पुल पर मरम्मत के कारण दोनों तरफ सिर्फ आधे रास्ते को ही खोला गया है। ऐसे में एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश कुमार गुप्ता दाहिने लेन में चेकिंग कर रहे थे। कार चालक उल्टी दिशा से आया। एआरटीओ को रौंदता हुआ निकल गया। पूछताछ में कार चालक ने बताया कि एआरटीओ अचानक उसकी कार के आगे आ गए। उसने जानबूझकर टक्कर नहीं मारी है।
सुबह 5.30 बजे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे
पूरी घटना सुबह करीब 5.30 बजे की है। एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश कुमार गुप्ता (45) सुबह नैनी यमुना पुल पर टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। वह एक गाड़ी के नंबर प्लेट की फोटो खींचने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी गलत साइड से आ रही एक तेज रफ्तार अल्टो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह उछलकर सड़क पर दूर जाकर गिरे। इससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।
टीम के साथियों ने उन्हें जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद लखनऊ मेदांता रेफर कर दिया गया। जीवन ज्योति अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले 15 घंटे एआरटीओ की जिंदगी के लिए बहुत अहम हैं।
लेटे हनुमान जी का दर्शन कर लौट रहा था करछना
जानकारी होने पर उनकी पत्नी निर्मला देवी समेत अन्य रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे हैं। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि चेकिंग के दौरान एआरटीओ को कार ने टक्कर मारी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की पहचान कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नैनी पुलिस ने बताया कि कार सवार रॉन्ग साइड से जा रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। कार चालक करछना का रहने वाला है और लेटे हनुमान जी के दर्शन करने के बाद वापस करछना लौट रहा था।
आरोपी बोला- जानबूझकर टक्कर नहीं मारी
पुल पर मरम्मत का कार्य चलने के कारण दोनों तरफ सिर्फ आधे रास्ते को ही खोला गया है। ऐसे में एआरटीओ प्रवर्तन दाहिने लेन में चेकिंग कर रहे थे। तभी ये घटना हुई। पुलिस के अनुसार पूछताछ में कार चालक ने बताया कि एआरटीओ अचानक उसकी कार के आगे आ गए। उसने जानबूझकर टक्कर नहीं मारी है।
हेड इंजरी से कोमा में हैं एआरटीओ
लखनऊ मेदांता के डॉक्टरों बताया है कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उनके हेड इंजरी ज्यादा होने और अंदर ब्लीड होने से कोमा में हैं। भूपेश मूलत: कानपुर के रहने वाले हैं।