Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डेढ़ लाख की लूट मामले में धान व्यापारी ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

नए साल की देर रात डेढ़ लाख की लूट मामले में धान व्यापारी ने पुलिस कमिश्नर से  गुहार लगाई  है।पीड़ित व्यापारी ने पुलिस कमिश्नर को तहरीर देकर मामले में जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।गौरतलब है  मेजा थाना क्षेत्र के भईया निवासी  राजकुमार मिश्र पुत्र दशरथ मिश्र धान का व्यापार करता है।वह 1जनवरी 2023 को रात्रि लगभग 9 बजे हाटा से धान का व्यापार कर अपने घर आ रहा था कि रास्ते में ह‌उली कोलान बस्ती के समीप पथरा-भ‌इयां मार्ग पर कोलान बस्ती के कथित बदमाशों ने बीच रास्ते में मोटर साइकिल खड़ी करके राजकुमार की अल्टो कार रुकवा कर गाड़ी से बाहर खींच लिए तथा रुमाल से प्रार्थी का गला कसकर मारने-पीटने लगे। उसका काले रंग की  बैग जिसमें 1लाख 50हजार रुपए व धान ब्यापार से संबंधित लेखा-जोखा की डायरी थी, लूट लिया। पीड़ित के साथ ही गाड़ी पर बैठे गांव के ही प्रधान पति दिनेश आदिवासी भी थे। राजकुमार को घिरते देख अपनी जान बचाकर भाग गया। पीड़ित ने मामले की सूचना मोबाइल से संबंधित पुलिस विभाग एवं अपने परिजनों को दी । मौके पर चौकी प्रभारी कोहड़ार,मेजा एस ओ ज्ञानेश्वर मिश्र और क्षेत्राधिकारी मेजा विमल किशोर मिश्र पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।पुलिस ने कथित आरोपियों के घर दबिश दी तो वह सभी घर से भाग गए थे।बताया जाता है कि कथित सभी बदमाश पास के ही एक व्यक्ति के घर पर गए थे।पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछ तांछ की। सीओ मेजा ने चौकी प्रभारी को कथित बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।सोमवार को चौकी प्रभारी कोहड़ार ने कथित बदमाशों को मेजा थाने ले आए और पीड़ित को भी बुला लिया।बदमाशों ने लूट की घटना को इनकार कर दिया।कथित बदमाशों के बयान को आधार मानकर मेजा पुलिस ने रिपोर्ट लगा दी।पीड़ित ने बदमशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर लूटी गई रकम की रिकवरी किए जाने की मांग की थी।मेजा पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न किए जाने पर पीड़ित राजकुमार पुलिस कमिश्नर के चौखट पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad