तहसील परिसर की साफ-सफाई व पुराने रिकार्डों के रख-रखाव को ठीक तरीके से करने के दिए निर्देश
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्य विकास अधिकारी शिफू गिरी सोमवार को हंडिया तहसील परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर में मौजूद सभी कर्मचारियों और तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा को तहसील परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ नई और पुराने रिकार्डों के रख-रखाव को ठीक तरीके से करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
तहसील परिसर के निरीक्षण के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पास में मौजूद ब्लॉक परिसर का भी मौके से निरीक्षण किया गया l इस दौरान ब्लॉक परिसर में मौजूद सभी कर्मचारियो, वीडियो और एडियो पंचायत से उनके द्वारा अब तक किए गए कामों की जानकारी लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने समयानुसार अपने अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ करने की बात कही इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी को हिदायत देते हुए कहा गया कि विकास कार्य में कोई भी लापरवाही किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
अचानक से तहसील परिसर और ब्लॉक परिसर के निरीक्षण के लिए पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी से पत्रकारों द्वारा किसी भी प्रकार की जांच के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जांच के लिए नहीं बल्कि बेसिकली तहसीलों और ब्लॉकों में सही तरीके से काम हो उसके निरीक्षण के लिए हम आए थे l उन्होंने बताया कि तहसील और ब्लॉक परिसर में अच्छी तरीके से काम चल रहा है l काफी चीजें ऐसी भी है जिसके सुधार की आवश्यकता है जिसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है और इसके लिए समय बंधन पालन कराया जाएगा और लोगों को अच्छी सुविधाएं दिया जाएगा।