Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शिकायतों के निस्तारण के लिए एसडीएम ने गठित की टीम

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

विभिन्न शिकायतों के निस्तारण के लिए उपजिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पांडेय ने टीमें गठित कर मामले की जानकारी देने के निर्देश दिए।शिकायतों के क्रम में रामेन्द्र विक्रम सिंह की शिकायत पर मा० उच्च न्यायालय में पी०आई०एल संख्या 43980/2012 योजित करते हुए ग्राम सिरहिर स्थित सभी तालाबों से अतिक्रमण हटाये जाने का निर्देश दिया है।उपजिलाधिकारी मेजा ने मा0 उच्च न्यायालय के आदेशानुसार ग्राम सभा सिरहिर स्थित समस्त तालाबों की पैमाइश हेतु तहसीलदार मेजा  विशाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्व टीम नायब तहसीलदार लालताराअनुग्रह नारायण सिंह,रजिस्ट्रार कानूनगो

गणेश प्रसाद तिवारी,राजस्व निरीक्षक कुलभषा चन्द्रमा प्रसाद,राजस्व निरीक्षक सिरसा राज बहादुर,क्षेत्रीय लेखपालपकंज यादव,लेखपाल विजयबहादुर,लेखपालबृजमान,लेखपालरमाशंकर का गठन कर ग्राम सिरहिर स्थित समस्त तालाबों का स्थलीय / अभिलेखीय निरीक्षण करते हुए पैमाइश / निशानदेही कराने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि यदि तालाब के भूमि पर अवैध अतिक्रमण पाया जाय तो अवैध अतिक्रमण हटाये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जाय, साथ ही यदि राजस्व अभिलेख में छेड़-छाड़ की गयी हो तो उस स्थिति में संशोधन हेतु संस्तुति सहित  31 जनवरी तक आख्या अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिया।  

वहीं आनंद मिश्रा पुत्र  नन्दलाल मिश्रा व कौशलेश कुमार पुत्र वंश बहादुर, चन्द्रमा प्रसाद आदि के" मध्य "रास्ते को लेकर विवाद को समाप्त करने हेतु नायब तहसीलदार लालतारा अनुराग नरायण सिंह की अध्यक्षता में राजस्व टीम राजस्व निरीक्षक माण्डा नूर मोहम्मद,राजस्व निरीक्षक सिरसा राज बहादुर सिंह,क्षेत्रीय लेखपाल गौरी शंकर कुशवाहा,लेखपालराकेश तिवारी और लेखपालकुलदीप यादवका गठन  24 जनवरी को मौके पर जाकर स्थलीय/अभिलेखीय जांच करते हुए प्रकरण को नियमानुसार निस्तारित कराते हुए विस्तृत आख्या से अवगत कराने का निर्देश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad