मेजा, प्रयागराज (विमल पांडे)। कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए गरीबों असहायों को समाजसेवी इंद्रदेव शुक्ल उर्फ राजू भैया ने कंबल वितरण किया।
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी बुधवार को कुंवर पट्टी गांव में मां शीतला मंदिर प्रांगण में इंद्रदेव शुक्ला उर्फ राजू भैया के द्वारा नि:स्वार्थ भाव से 200 गरीबों व असहायों को ठंड से बचाव हेतु अपने तरफ से कंबल बांटा।
राजू शुक्ला ने कहा कि गरीबों व सहायक सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है सभी को इस श्रेणी के लोगों को निस्वार्थ भाव से सेवा व सहयोग करना चाहिए। आगे ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा हर व्यक्ति का जब तक विकास नहीं होता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा निरंतर गरीब असहाय लोगों की सेवा करता रहूंगा।
इस अवसर पर विभव मिश्रा , तीर्थ राज शुक्ल, पप्पू विश्वकर्मा कल्लू यादव, इंद्रवासिनी, अनुज मिश्रा सहित आदि लोग मौजूद हैं।