प्रयागराज (राजेश सिंह)। बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंच रहे हैं। यहां वह संगम स्नान करने के बाद प्रमुख संतों से मुलाकात कर सकते हैं। सुबह आठ बजे के आसपास उनका खाकचौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर में पहुंचने का कार्यक्रम है। वहां से वह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद के शिविर जाएंगे।
आचार्यबाड़ा कके स्वामी राघवाचार्य के शिविर में भी उनके जाने की बात कही जा रही है। वह अपने गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के शिविर भी जा सकते हैं। विहिप के शिविर में भी उनके जाने की चर्चा है। दोपहर में यमुनापार के मेजा में कुंपरपटटी सोना भवन में चल रहे मां शीतला कृपा महोत्सव में वह शामिल होंगे। उनके मेजा आगमन को लेकर वहां दिन भर तैयारियां चलती रहीं।
कुंवरपट्टी में आज सजेगा बागेश्वर धाम का दरबार
मेजा के कुंवरपट्टी में चल रहे मां शीतला कृपा महोत्सव के अंतिम दिन यानि बृहस्पतिवार को बागेश्वर धाम का दरबार सजेगा। बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक कार्यक्रम चलेगा। बुधवार को मेजा के उप जिलाधिकारी विनोद पांडेय, एसीपी विमल किशोर मिश्र, मेजा थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र के अलावा एलआईयू की टीम तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। उधर, बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सड़क से मेजा के कुंवरपट्टी गांव बृहस्पतिवार को पहुंचेंगे। बाबा के दरबार में हिस्सा लेने के लिए कई प्रांतों से लोग यहां कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं।