प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज में होंगे। मुख्यमंत्री को बार एसोसिएशन की ओर से हाईकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना है। इसके अलावा वह माघ मेला क्षेत्र के निरीक्षण एवं संगम स्नान के लिए भी जा सकते हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन की ओर से बुधवार को ही तैयारी शुरू कर दी गई। माघ मेला क्षेत्र में भीड़ को देखते हुए रूट आदि बिंदुओं पर भी मंथन हुआ।
एशिया के सबसे बड़े इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। हाईकोर्ट परिसर में आयोजित होने वाला कार्यक्रम शाम चार बजे शुरू होगा। उद्घाटन कार्यक्रम दो घंटे तक चलेगा। इसके बाद इसका समापन चार फरवरी को होगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने बताया कि समापन कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि मंत्री किरन रिजिजू होंगे। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति विक्रमनाथ के भी मौजूद होने की संभावना है। हालांकि, बार एसोसिएशन की ओर से अभी इन दोनों नामों के बारे में कोई स्पष्टï जानकारी नहीं दी गई है। कार्यक्रम हाईकोर्ट परिसर में आयोजित होगा। इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।