मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। विकासखंड उरुवा के मेजा रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी स्थल सिरसा में अव्यवस्थाओं का भरमार है जिसके चलते व्यापारियों किसानों को काफी दिक्कतें हो रही लेकिन समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा।
नवीन मंडी स्थल में बनी सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही सड़क पर केवल गिट्टियां ही बची हुई हैं जिससे मंडी में खरीदारी करने वाले पहुंच रहे किसान तथा व्यापारियों को काफी दिक्कत हो रही व्यापारियों का कहना है कि सड़क पर निकली गिट्टियां जब कोई चार पहिया वाहन निकलता है तो उससे छिटक कर गिट्टियां उन्हें घायल कर देती है सड़क पर निकली गिट्टियों से बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।
व्यापारियों ने कहा कि सबसे ज्यादा दिक्कत तो उन्हें बरसात में होती है उस वक्त सड़क पर एक कदम चलना भी मुश्किल हो जाता है लेकिन मंडी समिति की तरफ से कोई भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं है जिससे उन्हें काफी दिक्कतें हो रही।