Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: ट्रक का तिरपाल काटकर ढाई लाख रुपए की कीमत की 40 पेटी शराब चोरी

SV News

गोदाम के बाहर खड़ा था ट्रक, तभी चोरों ने तिरपाल काटकर किया चोरी

प्रयागराज (राजेश सिंह)। कर्नलगंज में गोदाम के बाहर खड़े ट्रक से 2.5 लाख की शराब चोरी होने का मामला सामने आया है। चोराें ने ट्रक में लगे तिरपाल के पर्दे को काटकर 40 पेटी शराब उड़ा दी। पुलिस अज्ञात में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। खास बात यह है कि एफआईआर घटना के 10 दिन बाद दर्ज की गई। ड्राइवर रामजी निवासी बघौली हरदोई ने बताया कि 23 जनवरी को वह शराब लदा ट्रक लेकर चला और 25 जनवरी की रात प्रयागराज पहुंचा।
शराब मनमोहन पार्क के पास शिवरामदास गुलाटी मार्ग पर विजयलक्ष्मी जायसवाल के गोदाम पर अनलोड होनी थी। उसने बताया कि रात ज्यादा होने के चलते गोदाम के बाहर ही ट्रक खड़ा करके वह भीतर ही सो गया। सुबह छह बजे के करीब नींद खुलने पर वह नीचे उतरा तो पर्दा कटा देख उसके होश उड़ गए। पता चला कि 40 पेटी शराब गायब है। क्लीनर ने बताया कि उसकी भी आंख लग गई थी। उसने सूचना दी तो 112 नंबर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल के बाद उसे थाने जाकर शिकायत करने को कहा।
बताया कि वह थाने पहुंचा तो पुलिस ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहते हुए टरका दिया। उधर ड्राइवर के सूचना देने पर हरदोई से ट्रक मालिक धीरज गुप्ता भी आ गए। उन्हाेंने थाने पर लिखित शिकायत की। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज की। इंस्पेक्टर राममोहन राय का कहना है कि घटना संदिग्ध लग रही है। जिस वक्त पेटियां चुराई गईं, ड्राइवर व क्लीनर ट्रक में ही मौजूद थे, लेकिन उनका कहना है कि वह सो रहे थे। रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad