ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई सूचना, कहा- कोई कदम नही उठाया गया
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी कुछ लोग अपने पास अवैध रूप से देसी तमंचा रखने का शौक पाल रखें है। वहीं इन लोगों की शौक को पूरा करने के लिए कुछ लोगों के द्वारा देसी तमंचा बनाने का कारोबार भी किया जा रहा है।
कुछ इसी तरह से कौंधियारा थाना क्षेत्र के पीढ़ी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा चोरी छुपे अवैध रूप से 12 बोर व 315 बोर के देसी तमंचा बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसका खुलासा तब हुआ जब गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई और मारपीट करने वाले लोगों के द्वारा स्वयं के बनाए हुए तमंचा को लेकर उक्त लोगों को मारने के लिए लेकर दौड़े।पीढ़ी के ही रहने वाले पंकज कुमार मिश्रा के द्वारा बताया गया कि गांव के ही श्यामाकांत व श्रीकांत के द्वारा चोरी छुपे अवैध तरीके से देसी तमंचा बनाकर बेचने का कारोबार किया जाता है। जबकि कुछ वर्ष पूर्व में कौंधियारा पुलिस के द्वारा उनके यहां से तमंचा बनाने का उपकरण बरामद करते हुए भट्ठी को नष्ट किया गया था और अर्ध निर्मित तमंचों को ही बरामद किया गया था। जबकि वर्तमान समय में भी उनके द्वारा अवैध तमंचा बनाकर भेजने का कार्य किया जा रहा है।
वही सोशल मीडिया पर उनके द्वारा बनाए गए कुछ तमंचे की फोटो ग्रामीणों के द्वारा वायरल भी की गई। जबकि गांव के कुछ ग्रामीणों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि इस समय यह दोनों लोग बड़े पैमाने पर अवैध असलहा बनाकर बेच रहे हैं। जिसे खरीदने के लिए देर रात कुछ लोग आते हैं और कुछ देर रहने के बाद वह लोग चले भी जाते हैं।
जबकि ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया कि कई बार इस बात की शिकायत पुलिस से भी की गई। लेकिन उनके द्वारा ग्रामीणों की बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक कौंधियारा वीरेंद्र कुमार कुशवाहा से पूछने पर बताया कि थाना क्षेत्र में इस तरह का कोई कार्य नहीं हो रहा है। अगर कोई भूल बस कर भी रहा होगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी।