'कभी नहीं भूल सकते शहीदों का सर्वोच्च बलिदान': विमल किशोर मिश्र
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विनय कुमार)। जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मेजा के लाल महेश यादव की चौथी बरसी पर मंगलवार को उनके पैतृक गांव टूडिहार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। नेता से लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी व आम लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शहीद के पैतृक गांव पहुंचे भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित कर महेश यादव की शहादत को नमन किया और परिवार के लोगों से बात की और गांव के विकास का आश्वासन दिया।
बता दें कि 2019 में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मेजा के टूडिहार गांव के महेश यादव की आज चौथी बरसी मनाई जा रही है। इस दौरान उनके पिता राजकुमार से जब वार्ता किया गया तो उन्होंने कहा कि वो दिन भुलाए नहीं भूलता बेटे की शहादत जाया नहीं जाएगी। मेरे नाती आर्मी में जाकर अपने पिता की शहादत का बदला लेंगे। वहीं उन मासूमों से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बड़े होकर आर्मी में जाऊंगा। खून का बदला खून से अपने पिता की शहादत का बदला लूंगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह ने शहीद महेश कुमार यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि शहीद महेश कुमार यादव ने देश की रक्षा के लिए शहीद हो गए। ऐसे वीर सपूत व उनके परिवार को मेरा नमन है। उन्होंने आगे कहा कि उनके नाम पर गांव का विकास जो भी हो सकेगा किया जाएगा।
एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र ने शहीद महेश यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। एसीपी विमल किशोर मिश्र ने कहा कि शहीदों का सर्वोच्च बलिदान हम कभी नही भुला सकते हैं। एसीपी मेजा ने आगे कहा कि हमारे देश के सैनिकों को मेरा सैल्यूट है। हमारे देश के सैनिक देश की रक्षा के लिए खड़े रहते हैं और उनका परिवार इधर उनके लिए शोकाकुल रहते हैं और सेना के जवानों व उनके परिवार को मेरा सैल्यूट है। शहीद महेश यादव को मेरा नमन है। शहीद के परिवार के लिए मुझसे जो भी हो सकेगा वह करुंगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य आरती श्यामराज यादव, शहीद के पिता राजकुमार यादव, भाई अमरेश यादव, पत्नी व बच्चे मौजूद रहे।