मेजा कोतवाली मे दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के एक व्यापारी से ई-स्कूटी और ई-रिक्शा की एजेंसी देने के नाम पर साढ़े बारह लाख रुपये की ठगी की गई। व्यापारी ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड बाजार जानकीगंज निवासी मनीष कुमार केशरी व्यापारी हैं और उसका आरोप है कि उन्हें ई-स्कूटी और ई-रिक्शा की एजेंसी देने के नाम पर इंदौर के सपन कुमार ने ब्रैंड रूफ मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड विजयानगर इंदौर के खाते में साढ़े बारह लाख रुपये ट्रांसफर कराए थे। जिसके बाद उन्होंने एजेंसी के लिए शोरूम भी बनवा लिया। कई माह बीत जाने के बाद भी न तो रकम वापस की गई और न ही फोन पर कोई जानकारी दी जा रही है। व्यापारी मनीष कुमार केशरवानी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।