महाशिवरात्रि पर हर-हर, बम-बम से गूंजा शिवालय
प्रयागराज (राजेश सिंह/श्रीकान्त यादव)। प्रयागराज के हंडिया में स्थित प्रसिद्ध कुंदौरा महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर भारी संख्या में शिव भक्तों ने ब्रह्म मुहूर्त से ही गंगा स्नान करके मंदिर परिसर पहुंचे। बोलबम, ओम नमः शिवाय, शिव शिव जैसे जयकारों के बीच जलाभिषेक कर अपने परिवार के सुख शांति के लिए कामना किया।
जलाभिषेक के दौरान पूरा मंदिर परिसर हर-हर बम-बम जयकारों से गूंजमान रहा। भारी तादात में दर्शन के लिए शिव भक्तों के उमड़े जन सैलाब को देखते हुए हंडिया पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था किया गया। जिससे दर्शन के दौरान किसी भी शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।
प्रयागराज के हड़िया तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व पर चारों ओर बोल-बम का नजारा दिखा। सुबह से ही कुंदौरा महादेव मंदिर, बाबा सेमराध नाथ मंदिर, बाबा बेलनाथ मंदिर, बाबा कोटेश्वर मंदिर सहित तहसील के सभी छोटी बड़ी मंदिरों पर सुबह से ही शिव भक्तों का ताता लगा रहा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी हंडिया धर्मेन्द्र कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहे।
पौराणिक कथाओं की मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। मान्यता है कि आज के दिन व्रत रहने वाले शिव भक्तों की सभी मनोकामना भगवान शिव पुरी करते हैंl आज के दिन व्रत रखना बहुत शुभ माना जाता है।