मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
बाबा बोलन नाथ धाम में शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।शिव लिंग को फूलों व गजला से भव्य रूप से सजाया गया था।वहीं मेजा खास बाजार व कस्बों में समाजसेवी नंदलाल चौरसिया के नेतृत्व में शिव शोभा यात्रा निकाली गईं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां सुबह से भोलेनाथ के भक्तों का तांता लगा रहा। मेजा खास बाजार में प्रत्येक वर्ष की भांति महाशिवरात्री पर भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा का भव्य आयोजन समाजसेवी नंदलाल चौरसिया टीम के तत्वाधान में आयोजित किया गया, जो बाबा बोलन नाथ धाम शिवमंदिर से प्रारंभ होकर रामलीला मैदान से होते हुए गांव के हर गली में भ्रमण करने के बाद शाम मेजा खास बाजार पहुंची।इस दौरान शिव भक्तों ने पुष्प वर्षा कर शिव बारात का स्वागत, अभिनंदन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने डीजे की धुन पर नृत्य करने के लिए भाग लिया।
भक्तों के उत्साह को देखते हुए शांति सुरक्षा की दृष्टि से मेजा पुलिस फोर्स मौजूद रही।शोभा यात्रा के दौरान बम बम भोलेनाथ के जयकारों से समूचा बाजार गूंज उठा। इससे पूर्व सुबह से ही बाबा के दर्शन के लिए शिव भक्तों का तांता लगा रहा।लोगों ने लाइन में लगकर भगवान को प्रसाद चढ़ाने के लिए घंटों अपनी बारी का इंतजार किया।श्रद्धालुओं के लिए नंदलाल चौरसिया टीम की तरफ से शिव भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से नन्द लाल चौरसिया,राहुल मिश्र,संजीव सिंह पटेल, विस्वनाथ प्रताप सिंह, अशोक शर्मा, ओम जी मिश्रा, लवकुश पाल, अंकित शाहू, राधे चौरसिया, मनीष चौरसिया व भारी संख्या में श्रद्धालुगणों ने सहयोग किया।