Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज मे पुलिस चौकी के पास हुक्काबार... चार गिरफ्तार, चौकी प्रभारी सस्पेंड

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर में रेस्टोरेंट की आड़ में नशे के कारोबार के खेल का भंडाफोड़ रविवार को हुआ। डीसीपी नगर की ओर से गोपनीय ढंग से कराई गई कार्रवाई में राजरूपपुर पुलिस चौकी के पास हुक्काबार पकड़ा गया। मौके से चार लोग गिरफ्तार किए गए। जबकि संचालक फरार हो गया। मामले में चौकी प्रभारी को सस्पेंड करते हुए धूमनगंज थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
शहर में रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार संचालित होने की खबर एक दिन पहले प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। खबर में धूमनगंज के राजरूपपुर क्षेत्र में हुक्काबार संचालित होने की बात बताई गई थी। खबर छपने के बाद डीसीपी नगर आईपीएस दीपक भूकर ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने सूचना जुटाई तो राजरूपपुर चौकी के पास भी एक हुक्काबार संचालित होने की जानकारी मिली।
इसके बाद उन्होंने गोपनीय ढंग से एडीसीपी नगर सरवणन टी को मौके पर भेजकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। रात आठ बजे के करीब एडीसीपी पहुंचे तो मौके पर केजीएफ नाम से हुक्काबार संचालित होते मिला। जिस पर वहां मौजूद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें शहबाज निवासी कसारी-मसारी, फरहान निवासी अटाला, अदनान निवासी चकिया, वंश मल्होत्रा निवासी चकिया शामिल हैं। जांच पड़ताल में पता चला कि संचालक चकिया निवासी गुफरान है जो मौके से भाग निकला है।
कार्रवाई इतनी गोपनीय रखी गई कि इसकी सूचना धूमनगंज थाना पुलिस को भी नहीं दी गई। मौके से चार लोगों के पकड़े जाने के बाद सूचना दी गई तो धूमनगंज थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पकड़े गए चारों आरोपियों व बरामद हुक्का व अन्य सामान थाने ले जाया गया। सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में क्षेत्राधिकारी धूमनगंज एनएन सिंह की ओर से भी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन इसके बावजूद चौकी प्रभारी की ओर से लापरवाही बरती गई।
डीसीपी नगर दीपक भुकर का कहना है कि सूचना पर गोपनीय ढंग से कार्रवाई कराई गई। इसमें चार लोग गिरफ्तार किए गए। साथ ही मौके से 13 हुक्का, पाइप व भारी मात्रा में फ्लेवर व अन्य सामान बरामद हुआ है। प्रथमदृष्टया लापरवाही की बात सामने आने पर चौकी प्रभारी महेश मिश्रा को सस्पेंड किया गया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य को स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad