मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सोमवार को मेजा के कोहड़ार मे हुई युवक की हत्या के आरोपित को मेजा पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया।
बता दें कि सोमवार को धरवारा करछना निवासी ध्रुव सिंह की कोहड़ार मे पैसे के लेनदेन में ट्रक ड्राइवर ने लोहे की राड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था और मृतक युवक के परिजनों द्वारा मंगलवार को मेजा कोतवाली मे तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं बुधवार को कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर हत्या के आरोपित शमशाद अहमद पुत्र स्व. सरफराज अहमद निवासी रुदापुर मलाक हरहर थाना फाफामऊ को गिरफ्तार किया।