मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि आज का बजट सरकारी कम भाजपाई ज्यादा है। इस भाजपाई बजट से महंगाई व बेरोजगारी को और बढ़ावा मिलेगा। किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ी है, क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बना है। सपा नेता ने इस बजट को सरकार की हताशा करार देते हुए इसे पूंजीवादी बजट बताया, और कहा कि इस बजट में बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और न ही कोई ठोस व्यवस्था बजट में की गई है। घाटे में चल रहे अथवा बंद पड़े सरकारी एवं सहकारी उद्योगों को विशेष राहत देकर चालू करने की कोई मंशा सरकार की नहीं है।