प्रयागराज (राजेश सिंह)। पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा जुआं खेल रहे पांच जुआरियों को रुपयों के साथ पकड़कर कार्रवाई किया गया।
बता दें कि 31 जनवरी मंगलवार को थाना प्रभारी पुरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे दरोगा रामअधार यादव ने पुलिस सिपाहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम मीरापुर कछार मे बबूल के पेड़ के पास थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से ताश के पत्तों के साथ हार-जीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे पांच जुआरियों अंजनी कुमार पटेल पुत्र, सोनू पटेल, लल्लू, बलराम सिंह, प्रदीप कुमार निवासीगण ग्राम मीरापुर थाना पूरामुफ्ती को 52 अदद ताश पत्ता, माल फड़ 2200 रुपए एवं जामा तलाशी 1740 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त जुआरियों को गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।