प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना नैनी पुलिस द्वारा पांच देशी बम के साथ एक युवक को धर दबोचा। बता दें कि बुधवार को थाना प्रभारी नैनी ब्रिजेश सिंह के नेतृत्व मे दरोगा उमाशंकर सिंह यादव ने पुलिस हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर युवक नीरज हरिजन उर्फ राजा पुत्र राधे हरिजन निवासी भीम नगर चकदाउद नगर थाना नैनी को थाना क्षेत्र के दुबे तालाब के पास से पांच नाजायज देशी बम के साथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि उक्त युवक की गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नैनी में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया और नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।