Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: यमुनानगर में डीसीपी ने किया पहली एसीपी कोर्ट का शुभारंभ

SV News

लिंक सर्किल तय होते ही शुरू होगा कार्य, 20 से ज्यादा मामलों की होगी सुनवाई

प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना सर्किल की कोर्ट का शुक्रवार को डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने उद्घाटन किया। अब शांति भंग समेत तकरीबन 20 से अधिक सीआरपीसी की धाराओं के मुकदमों की सुनवाई और जमानत पर विचार एसीपी करेंगे।
हालांकि, इसके लिए एक बाध्यता यह होगी कि संबंधित एसीपी अपने सर्किल के थानों के प्रकरण की सुनवाई करने का अधिकारी नहीं होगा। उच्चाधिकारियों की ओर से सभी एसीपी के लिए लिंक सर्किल तय की जाएगी। जो लिंक सर्किल मिलेगी, वही के मुकदमों की सुनवाई करने के लिए एसीपी अधिकृत होंगे।

SV News

प्रयागराज कमिश्नरेट बनने के बाद से ही सभी सर्किलो में कोर्ट चलाने की तैयारी शुरू हो गई थी। इसी क्रम में शुक्रवार को करछना तहसील परिसर में एसीपी करछना के कोर्ट रूम का उद्घाटन डीसीपी यमुनानगर संतोष कुमार मीणा ने किया। एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान ने बताया कि उनकी कोर्ट का काम तो आज से शुरू हो गया है।
लेकिन जब तक लिंक सर्किल का निर्धारण नहीं हो जाता, तब तक अभी कोर्ट में काम न के बराबर ही होगा। लिंक सर्किल एलॉट होते ही कोर्ट का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी एसीपी अपने सर्किल के थानों के मुकदमों की सुनवाई नहीं कर सकता, उसे किस अन्य सर्किल से लिंक किया जाएगा। ताकि निष्पक्षता बनी रहे।
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि अभी तहसील परिसर के ही एक कोर्ट रूम में एसीपी की कोर्ट शुरू करा दी गई है, जनता को निष्पक्ष और त्वरित न्याय मिल सके। इसका हम सब मिलकर प्रयास कर रहे है। कोर्ट रूम का उद्घाटन हो गया है। जल्द ही लिंक सर्किल भी तय कर दी जाएगी, ताकि जल्द से जल्द 107, 116, 151 सहित तकरीबन 20 सीआरपीसी की धाराओं की सुनवाई यहां शुरू कराई जा सके। इस दौरान एसडीएम गणेश कनौजिया, इंस्पेक्टर करछना विश्वजीत सिंह और अन्य अधिकारी कर्मचारी संग पुलिस वाले मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad