सब्जी के कलछुला से पीटकर घटना को दिया अंजाम, तीन गिरफ्तार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। झूंसी थाना क्षेत्र के सोनौटी गांव में बारात में आए पड़ोस गांव के एक युवक की सब्जी के कलछे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही बारात और द्वारचार में भगदड़ मच गई। आधा से ज्यादा बाराती रात में ही भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
झूंसी थाना क्षेत्र के बदरा गांव का निवासी महेंद्र यादव (35) अपनी पत्नी ममता यादव और भतीजी के साथ बगल के गांव सोनौटी में पटेल परिवार में आयोजित एक शादी समारोह में गया था। इस दौरान वहां उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया। इसी दौरान सब्जी के कल्छे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। काफी देर तक शव वहीं पर पड़ा रहा। इसके बाद जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो शादी के माहौल में भगदड़ मच गई।