प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना फाफामऊ पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास की घटना में वंचित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि कुछ महीनों पहले क्रिकेट खेल के मैदान में कुछ महीने पूर्व हुये खेल के झगड़े को लेकर आपसी रंजिश में थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत 16 फरवरी को शिव गंगा विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेन्ड्री को-एजुकेशनल स्कूल के पीछे वाले गेट के सामने योजनाबद्ध तरीके से मनीष साहू पुत्र छ्ब्बन लाल साहू निवासी गद्दोपुर थाना फाफामऊ जो अपनी कोचिंग से वापस आ रहा था, को गोली मारकर फरार हो गये। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा मनीष साहू को घायल अवस्था में एसआरएन हास्पिटल प्रयागराज में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों द्वारा घायल की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।
उपर्युक्त घटना के सम्बन्ध में गुरुवार को ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को वांछित अभियुक्तों फैज पुत्र फैय्याज निवासी रुदापुर थाना फाफामऊ मोहम्मद अख्तर पुत्र जियाउद्दीन उर्फ मुल्ला गिरीश निवासी रुदापुर थाना फाफामऊ को थाना फाफामऊ पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत भदरी रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद अख्तर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस व अभियुक्त फैज के कब्जे से दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अवैध तमंचा व कारतूस की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फाफामऊ में आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। जिन्हें 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।