प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या के प्रयास की घटना के दो वांछित आरोपितों को जार्जटाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार की शाम सीएमपी डिग्री कालेज के पास एक व्यक्ति को कुछ लोगो द्वारा जमीनी विवाद को लेकर गोली मारे जाने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने पर मौके से दो खोखा कारतूस बरामद किये गये।
वहीं थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, दरोगा अमित कुमार, दरोगा मसीद खान ने पुलिस टीम के साथ घटना में वांछित दो अभियुक्तों विष्णु जायसवाल पुत्र रवि जायसवाल उर्फ कल्लू हाथी निवासी म0नं0- 593 नई बस्ती थाना कीडगंज, रवि जायसवाल उर्फ कल्लू हाथी पुत्र स्व. कैलाश नारायण जायसवाल निवासी म0नं0- 593 नई बस्ती थाना कीडगंज को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। घटना के मुख्य अभियुक्त प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव पुत्र कृषण कुमार श्रीवास्तव निवासी 12/13 चौखण्डी कीडगंज व सहअभियुक्ता अंकिता श्रीवास्तव पत्नी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव निवासी 12/13 चौखण्डी कीडगंज की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।