मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। शनिवार को महाशिवरात्रि पर मेजा क्षेत्र मे जगह-जगह गाजे बाजे के साथ शिव बारात की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शनिवार को मेजा के नगर पंचायत सिरसा मे श्रीनाथ बाबा मंदिर धाम से भव्य शिव बारात की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान शिव बारात की शोभायात्रा पूरे नगर पंचायत मे भ्रमण किया। सिरसा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र, थाना प्रभारी कोरांव धीरेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।
सोरांव गांव के महावीर महादेव मंदिर से नर्मदेश्वर महादेव मंदिर सोरांव होते हुए मेजारोड चौराहे तक शिव बारात की भव्य शोभायात्रा आकर्षक झांकियों व बैंडबाजे के साथ निकाली गई। शिव बारात शोभायात्रा को मेजारोड पंहुचने पर शिव भक्तों ने स्वागत किया।
वहीं मेजारोड बड़े हनुमान नगर के मंदिर से शिव बारात की भव्य शोभायात्रा में भूत-प्रेत समेत देव स्वरूपों में सजे कलाकार संगीत की धुन व डीजे पर नाचते हुए जा रहे थे और साथ मे रहीं सैकड़ों महिलाएं भावमग्न होकर भक्ति गीतों पर थिरकती रहीं।
शिव बारात मेजारोड मानस मंदिर से होते हुए पावर हाउस स्थित शिव मंदिर से होते हुए मेजारोड के पटेल चौराहा, कोरांव रोड चौराहा व जानकीगंज स्थित शिव मंदिर तक निकाली गई। श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर तथा झांकयों की आरती उतारकर पूजा अर्चना की। शिवबारात शोभायात्रा से वातावरण भक्तिमय हो गया।
मेजा में निकली शिव बारात में एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र व कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र पुलिस टीम के साथ भ्रमण करते रहे। मेजारोड मे निकली तीन-तीन शिव बारात की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, दरोगा इश्तियाक अहमद, हेड कांस्टेबल शाहिद खान, कांस्टेबल प्रांशु कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
इस शिव बारात में ईं नित्यानंद उपाध्याय, पप्पू उपाध्याय, अखिलेश मिश्रा, प्रधान सोरांव राजेश द्विवेदी, प्रभाशंकर उर्फ रिंकू ओझा और इधर बड़े हनुमान नगर से रामआसरे गुप्ता, पंचम गुप्ता, प्रेमचन्द्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता, उमेश गुप्ता, रमेश केशरी, मनीष प्रजापति, राजू केसरवानी सहित मेजारोड के सैकड़ों शिव भक्त मौजूद रहे।