पुलिस आयुक्त ने की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार पुरस्कार देने की घोषणा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना कर्नलगंज पुलिस टीम द्वारा कचेहरी परिसर व अन्य अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग के दो अभियुक्त आनन्द शुक्ला पुत्र महारानीदीन शुक्ला निवासी नसीरपुर दरगाही थाना नवाबगंज प्रयागराज व पवन कुमार मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र श्यामचन्द्र मिश्रा निवासी बिहार थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ को रविवार को गिरफ्तार कर कब्ज से चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद की गयी।
बता दें कि दो फरवरी को जनपद न्यायालय के नये भवन के बेसमेन्ट में बने पार्किंग से न्यायालय के कर्मचारियों की दो मोटरसाइकिलें एक ही दिन में चोरी हो जाने की घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुये थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज को देखने से पाया गया कि एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस वाहन संख्या UP70EN9853 न्यायालय परिसर में जाकर पार्किंग में खड़ी करता है तथा न्यायालय पार्किंग में खड़े वाहन संख्या UP70EA4964 स्प्लेण्डर प्लस को चुराकर ले जाता है। वही व्यक्ति पुनः अपनी पोशाक बदलकर दूसरी बार आता है व वाहन संख्या UP70FA4025 स्प्लेण्डर प्लस को चुराकर ले जाता है। उसके बाद पुनः तीसरी बार आकर अपनी मोटरसाइकिल को भी ले जाता है। उक्त फुटेज के आधार पर चोरी मे प्रयुक्त वाहन संख्या UP70EN9853 से जानकारी की गयी तो वाहन स्वामी की पहचान आनन्द शुक्ला पुत्र महारानीदीन शुक्ला निवासी नसीरपुर दरगाही थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज के रूप में हुयी, जिसके आधार पर उक्त व्यक्ति की तलाश की जा रही थी। रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान नाका पुलिस चौकी के पास से अभियुक्त आनन्द शुक्ला व उसके साथी पवन कुमार मिश्रा उर्फ सोनू को चोरी की गयी उपर्युक्त मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनकी निशादेही पर कचेहरी परिसर में मस्जिद के पास खंडहर में छिपायी गयी पांच और मोटरसाइकिलें बरामद की गयी। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि अधिवक्ता महेन्द्र कुमार दुबे व उसके मुंशी पवन कुमार मिश्रा उर्फ सोनू व उसके जूनियर आनन्द शुक्ला का एक गिरोह है जो वकील की वेश भूषा में कचेहरी परिसर व अन्य स्थानों से वाहन चोरी करते हैं व पकड़े जाने के भय से नम्बर प्लेट बदलकर चेसिस नम्बर व इंजन नम्बर को खुरच कर उन्हें बेच देते है व प्राप्त पैसे को आपस में बांट लेते हैं। शनिवार व रविवार को कचेहरी बन्द होने के कारण वाहनों को छिपाकर कचेहरी परिसर में मस्जिद के पास खंडहर में छिपाकर बेचने की फिराक में थे कि थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा गिरोह के दो अभियुक्तों आनन्द शुक्ला व पवन कुमार मिश्रा उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया व गिरोह का सरगना अधिवक्ता महेन्द्र कुमार दुबे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।