मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के सिरसा स्थित लाला राम लाल अग्रवाल इंटर कालेज में दुसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए मुन्ना भाई पकड़ा गया। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि मेजा के सिरसा स्थित लाला रामलाल अग्रवाल इण्टर कालेज सिरसा थाना मेजा में सोमवार को इंटर प्रथम पाली में आयोजित की जा रही उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड इण्टरमीडिएट के वाणिज्य विषय की परीक्षा में मूल परीक्षार्थी अजीत कुमार शुक्ला पुत्र राकेश कुमार शुक्ला निवासी निबैया थाना मेजा के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे अभियुक्त अनुज तिवारी पुत्र अनिल तिवारी निवासी बारा दशरथपुर परानीपुर थाना मेजा को कक्ष निरीक्षक द्वारा मूल अभ्यर्थी के फोटो से चेहरे का मिलान न होने पर पुलिस को सूचित किया गया। सुचना पर दरोगा जगदीश कुमार चौकी प्रभारी सिरसा, दरोगा गौरव यादव ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ के उपरांत अभियुक्त अनुज तिवारी को गिरफ्तार किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना मेजा में उत्तर प्रदेश परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।