युवक ने मचाया हल्ला, बाजार वासियों ने पकड़ा
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का बाइक सवार दो युवक मोबाइल छीन कर भागने लगे और बाजार वासियों ने पकड़ कर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें कि बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे शुक्लपुर, मेजा निवासी संदीप कुमार मुंबई से लौट कर घर जाने के लिए मेजारोड चौराहे पर खड़े थे और तभी बाइक सवार दो युवक उसकी मोबाइल छीन कर भागने लगे। पीड़ित ने शोर मचाया और बाजार वासियों ने दोनों को पकड़कर धुनाई कर दी। वहीं सूचना पर चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, दारोगा इश्तियाक अहमद पहुंचे और दोनों को पुलिस चौकी ले गए। मोबाइल छीनने वाले युवक ने अपना नाम छोटू भारतीया पुत्र सालिक राम निवासी बिगहनी बताया। फिलहाल पुलिस पुछताछ कर रही है।