मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा विकासखंड के सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों को भाजपा नेता ने बधाई दी है। मेजा ब्लॉक के नौ साधन सहकारी समितियों में नौ अध्यक्ष व 81 डायरेक्टर चुने गए।
बता दें कि रविवार को भाजपा नेता डॉ अमरेश तिवारी ने सभी अध्यक्षों व डायरेक्टरों को बधाई देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के जिले के शीर्ष नेतृत्व का बहुत बहुत आभार है जिन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी और हमने जिम्मेदारी ईमानदारी पूर्वक निभाई। श्री तिवारी ने आगे बताया कि इसी तरह उन्हें अन्य चुनावों में भी जिम्मेदारी दी गई थी और हमने निभाई थी। शनिवार को हुए समिति चुनाव में नौ अध्यक्षों मे सभी भारतीय जनता पार्टी के हैं। उन्होंने ने मेजा ब्लॉक के सभी नौ अध्यक्षों व 81 डायरेक्टरों को बधाई दी है।