प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। गुड्डू मुस्लिम के बम के हमले से सिपाही घायल हुआ था। सिपाही राघवेंद्र लहूलुहान जमीन पर गिरा दिख रहा है। आसपास के लोगों में बमबाजी के चलते दहशत का माहौल बना हुआ था। आसपास के लोग सिपाही राघवेंद्र को उठाते दिखाई दे रहे हैं। बम के हमले से सिपाही का दाहिना हाथ पूरी तरह से उड़ गया था। उमेश पाल की पत्नी भी सीसीटीवी फुटेज में बाहर निकलते दिख रही है।
उमेश पाल हत्याकांड में करीब 30 सेकेंड का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें घटना के बाद वापस लौट रहे बाइक सवार अरमान और गुड्डू मुस्लिम जीटी रोड पर बम फोड़ते हुए जा रहे हैं। उनके आगे क्रेटा कार जा रही है। जिसमें अतीक अहमद का बेटा असद, साबिर, गुलाम और उस्मान बैठे बताए जा रहे हैं। बमबाजी से सड़क पर सब्जी का ठेला लेकर जा रहा युवक ठेला सड़क पर छोड़कर भाग खड़ा होता है। बाइक किनारे खड़ी करके दो लड़के खड़े हैं। वह भी बम धमाका देख भागने लगते हैं। वहां पर अफरा तफरी मच जाती है।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद सामने आए फुटेज के जरिए पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद, शूटर गुलाम मोहम्मद, गुड्डू मुस्लिम, साबिर, अरबाज, उस्मान उर्फ विजय चौधरी समेत 13 लोगों को निशाना बनाया है।
इसमें माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई मोहम्मद अशरफ और सदाकत खान भी 120b के मुलजिम बनाए गए हैं। इस घटना में पुलिस अब तक क्रेटा कार सवार असद के ड्राइवर अरबाज और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान का एनकाउंटर कर चुकी है। सदाकत खान को जेल भेजा जा चुका है। अरबाज के मामा को बांदा में मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा सकता है। असद समेत पांच शूटर्स पर पांच पांच लाख रुपए का इनाम घोषित हो चुका है। इन पांचों की तलाश में एसटीएफ क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीमें नेपाल, कोलकाता, लखनऊ, अलीगढ़ समेत पूरे प्रदेश और देश में खोजबीन कर रही हैं। सर्विलांस के जरिए हजारों मोबाइल नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं। जिनके जरिए संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों को उठाकर पूछताछ भी की जा रही है। साथ ही इस घटना के बाद से नए खुलासे भी हुए हैं। घटना के बाद कई सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस आरोपियों तक पंहुचने का प्रयास कर रही है। वहीं रविवार को एक नया सीसीटीवी फुटेज 30 सेकंड का नया सीसीटीवी फुटेज जो सामने आया है। वह शूटरों के लौटते समय का है। जो घटनास्थल से कुछ दूर का बताया जा रहा है। जीटी रोड के दूसरी पटरी से वापस लौटते समय असद की क्रेटा कार आगे आगे जा रही है। उससे सटी हुई अरमान की मोटरसाइकिल चल रही है। जिसमें पीछे सफेद शर्ट पहने हुए गुड्डू मुस्लिम बैठा हुआ है। जिसके हाथ में बम से भरा हुआ झोला है। उसी झोले से बम निकाल - निकाल कर गुड्डू मुस्लिम बीच सड़क पर फोड़ते हुए जा रहा है। जो यह दर्शाता है कि इस शूटआउट का मुख्य मकसद हत्या से कहीं ज्यादा बल्कि वह दहशत कायम करना था जिसके लिए अतीक गैंग जाना जाता है।