मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
बुधवार को सुबह बाइक की टक्कर से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में उसे सीएचसी मेजा लेंजाया गया, जहां डाक्टरों ने बच्चे जी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह लगभग 9 बजे मेजा कोतवाली अंतर्गत मेंडरा निवासी फूलचंद तिवारी अपने नाती रुद्रांश (7)को बोलन धाम दर्शन के लिए गए थे।वापस अपने घर जा रहे थे कि गांव की एक दुकान पर सामान लेने के लिए साइकिल से उतरे और जैसे ही सड़क पर पहुंचे थे कि मांडा की ओर से पल्सर गाड़ी से जबरदस्त टक्कर लग गई,जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।पल्सर चालक अधिवक्ता ने उसे सीएचसी मेजा ले गया,जिसे गंभीर हालत में देख डाक्टरों से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बाइक सवार अधिवक्ता स्वयं बच्चे को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गया।बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।